भयंकर ठंड से कांप रहा झारखंड, नए साल से पहले शून्य के करीब पहुंचा पारा! देखें IMD अलर्ट

News Ranchi Mail
0

                                                                        


झारखंड इन दिनों भयंकर शीतलहर की चपेट में है. बर्फीली हवाओं के प्रभाव से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हालात अब ऐसे हो गए हैं कि राज्य के कई जिलों में तापमान तीन डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है, जिससे लोगों को कनकनी महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं है. मौसम विभाग ने आज (मंगलवार, 30 दिसंबर) प्रदेश के अधिकांश जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहां घना कोहरा पड़ने की आशंका जताई गई है. सुबह 9 बजे तक घने कोहरे के कारण बिजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी रांची के अलावा खूंटी, गुमला, लातेहार और लोहरदगा में कड़ाके की सर्दी महसूस की जाएगी. इसके अलावा गढ़वा, चतरा, हजारीबाग और कोडरमा समेत 6 जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इन जिलों में आज 'कोल्ड-डे' घोषित किया गया है. मौसम विभाग इन जिलों के लोगों को गरम कपड़े पहनकर रखने और बहुत जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. वहीं गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ सहित अन्य छह जिलों में केवल घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

आज सुबह-सुबह घने कोहरे के कारण बिलिबिलिटी घटकर 50 से 200 मीटर के बीच दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो लोहरदगा में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस, खूंटी में चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि डाल्टनगंज में पारा गिरकर 6.1 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस चाईबासा का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रांची का रिकार्ड किया गया. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश देखने को नहीं मिली.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !