झारखंड हाई कोर्ट को नया चीफ मिल गया हैं. शुक्रवार (9 जनवरी) को लोकभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार ने जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलवाई. लोकभवन के बिरसा मुंडा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता समेत स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष, अन्य पदाधिकारी और राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे.
28 नवंबर 2026 तक रहेगा कार्यकाल
इस दौरान सभी ने चीफ जस्टिस को बधाई दी. चीफ जस्टिस के रूप में महेश शरदचंद्र सोनक का 28 नवंबर 2026 तक अपनी सेवा देंगे. बता दें कि उनका ट्रांसफर बांबे हाईकोर्ट से झारखंड में किया गया है. जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक का राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद केंद्रीय कानून मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की. झारखंड हाई कोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश सोनक अक्तूबर 1988 में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए.
बांबे हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश
इसके बाद उन्होंने बांबे हाई कोर्ट की पणजी पीठ में सिविल व संवैधानिक कानून, श्रम एवं सेवा कानून, पर्यावरण कानून, वाणिज्यिक एवं कर कानून, कंपनी कानून तथा जनहित याचिकाओं के क्षेत्र में व्यापक प्रैक्टिस की. उनकी कानूनी विशेषज्ञता और अनुभव को देखते हुए, उन्हें 21 जून, 2013 को बॉम्बे हाई कोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया था. बता दें कि 28 नवंबर, 1964 को जन्मे सोनाक ने अपनी शुरुआती शिक्षा पणजी, गोवा में प्राप्त की थी.
