क्रिकेट जगत के 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर झारखंड के लाल और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी व विधायक कल्पना सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की है. यह मुलाकात अचानक हुई, जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की. इस मुलाकात के बाद राज्य की राजनीति और खेल जगत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. हालांकि, धोनी और मुख्यमंत्री की इस भेंट के पीछे की ठोस वजह फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है. ऐसा मानना है कि नए साल पर धोनी और हेमंत सोरेन ने एक दुसरे को शुभकांमनाए भी दी है. कल्पना सोरेन भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थीं
सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात मुख्य रूप से एक शिष्टाचार भेंट मानी जा रही है, जिसमें राज्य के गौरव और उपलब्धियों को सम्मान देने की भावना जुड़ी हुई है. इस दौरान कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. गौरतलब है कि हाल ही में दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड की 'स्पोर्टिंग लीगेसी' यानी खेल विरासत का प्रतीक बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि धोनी जैसे अंतरराष्ट्रीय आइकन के सहयोग से झारखंड में विश्वस्तरीय खेल अकादमियों के विकास की व्यापक संभावनाएं हैं.
बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार पिछले कुछ समय से महेंद्र सिंह धोनी को राज्य के पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाने और खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए उनके अनुभव का लाभ लेने जैसे प्रस्तावों पर विचार कर रही है. वहीं कल्पना सोरेन के राजनीति में सक्रिय होने और विधायक बनने के बाद इस तरह की मुलाकातों को राज्य के प्रमुख चेहरों के बीच आपसी सौहार्द और सकारात्मक संवाद के रूप में भी देखा जा रहा है.
